Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजली बिल में गड़बड़ी, तारों को बदलवाने और फसल खराब होने के उठे मामले

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 08 Apr 2022 08:11 PM (IST)

    लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में शुक्रवार को जेल एवं ऊर्जा मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने खुला दरबार लगाकर लोगों की शिकायतें सुनीं।

    Hero Image
    बिजली बिल में गड़बड़ी, तारों को बदलवाने और फसल खराब होने के उठे मामले

    जागरण संवाददाता, हिसार : लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में शुक्रवार को जेल एवं ऊर्जा मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने खुला दरबार लगाकर लोगों की शिकायतें सुनीं। इस दौरान उन्होंने लोगों की बिजली, पानी व अन्य समस्याएं सुनी और अधिकारियों को फोन कर समाधान कराया। इस दौरान अधिकांश लोगों ने बिजली बिल की गड़बड़ी, कनेक्शन देने और बिजली सप्लाई न होने की शिकायत लेकर भी आए। इसके साथ ही कानून व्यवस्था से जुड़े मामलों में उन्होंने पुलिस अधीक्षक (एसपी) को तत्काल फोन कर संज्ञान लेने के निर्देश दिए। उनके साथ बरवाला विधायक जोगीराम सिहाग भी मौजूद रहे। सुबह नौ बजे से ही लोकनिर्माण विभाग के विश्राम गृह में लोगों को तांता लग गया था। जिला के विभिन्न गांवों से अपनी फरियाद लेकर लोग पहुंचे। केस 1

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुराना गांव के ग्रामीणों ने बताया कि उनके पूरे गांव में तार खराब हैं। कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत की मगर समाधान नहीं हुआ। इस मामले में बिजली मंत्री ने तत्काल बिजली निगम के एसई को फोन कर समाधान के निर्देश दिए। इसी प्रकार किसान ने फसल बर्बाद होने की बात कही तो बिजली मंत्री ने कहा यह तो डिप्टी सीएम का विभाग है उनसे ही कहना।

    केस 2

    गांव रामपुरा के सूबे सिंह ने बताया कि उनका बिजली का बिल अधिक आया है। एसडीओ और एक्सईएन दोनों से शिकायत की मगर उन्होंने चक्कर कटवाए, काम नहीं किया। इस मामले के दिखवाने के बिजली निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए। केस 3

    गांव जेबरा से अंकित ने बताया कि वर्ष 2019 में एलडीसी की पोस्ट निकली थी, परीक्षा हो गई मगर अभी तक ज्वाइन नहीं कराया। मामले में बिजली मंत्री ने संज्ञान लेने की बात कही।

    पिछली बिजली पंचायत में 74 शिकायतें मिली थी 42 का हुआ समाधान

    ऊर्जा मंत्री ने कहा कि उपभोक्ताओं की शिकायत के निवारण की दिशा में आयोजित की जा रही बिजली पंचायत के सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं। पिछली बिजली पंचायत में 74 शिकायतें मिली थी, जिनमें से 42 शिकायतों को पूर्ण रूप से निवारण कर दिया गया है, जबकि 7 शिकायतों पर कार्य किया जा रहा है।